अलवर.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 12 फरवरी को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. अगर आप एक्सप्रेस वे पर सफर करने की सोच रहे हैं, तो एक्सप्रेस वे पर 2 रुपए 20 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल देना होगा. साथ ही एंट्री प्वाइंट से एग्जिट प्वाइंट तक 18 जगहों पर प्रवेश की सुविधा मिलेगी.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर से दिल्ली के सफर को आसान बनाने के लिए राह खोल देंगे. मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के लिए दौसा आएंगे. इस सिलसिले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली से लालसोट के बरका पाड़ा तक एक्सप्रेस वे के उद्घाटन से यातायात शुरू हो जाएगा और दिल्ली की दूरी जयपुर से 2 घंटा कम हो जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस कॉरिडोर से ना सिर्फ व्यापार को फायदा होगा, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी पंख लगेंगे.
पढ़ें:Delhi Mumbai Expressway : 12 फरवरी को शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
1350 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी. 8 लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन में भी तब्दील किया जा सकेगा. फिलहाल 8 लाइन पर एक्सेस कंट्रोल रहेगा, वहीं चार लेन ई व्हीकल के लिए भी प्रस्तावित रखी जा रही हैं. माना जा रहा है कि देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा, जहां डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल फोरलेन होगी. एक्सप्रेस-वे के किनारे नई औद्योगिक टाउनशिप और स्मार्ट सिटी बनाने का भी प्रस्ताव है. पूरे रूट पर 92 स्थानों पर इंटरवल स्पॉट डेवलप किए जाने प्रस्तावित हैं. एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली-मुंबई के बीच 150 किमी दूरी घट जाएगी. इसका काम पूरा होने के बाद महज 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर तय हो सकेगा.
210 किलोमीटर में 8 जगहों पर प्रवेश की सुविधा: एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर 8 जगह प्रवेश-निकास की सुविधा मिलेगी. सोहना में अलीपुर से एक्सप्रेस वे पर प्रवेश व एग्जिट की सुविधा रहेगी. उसके बाद 10 किलोमीटर पर केवल मुंबई जाने के लिए एंट्री की सुविधा मिलेगी. उसके बाद शुरुआत से 20 किलोमीटर पर मुंबई जाने में मुंबई से आने वाले वाहनों को चढ़ने व उतरने की सुविधा मिलेगी.