बानसूर (अलवर).कस्बे के कोटपूतली रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां पर ईट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारियों से भरी गाड़ी जा टकराई, जिसमें करीब 14 लोग घायल हो गए, वहीं एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सभी घायलों को बानसूर अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि घायलों के गंभीर हालत को देखते हुए14 में से 10 जनों को कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया, जिनमें 4 महिला, 4 पुरुष और 2 बच्चियां शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कोटपूतली के गांव चतुर्भुज से एक परिवार के लोग कुंआ पुजन कर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना के बाद बानसूर पुलिस ने जेसीबी की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त कार को हटवाया.