राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध-खनन के पत्थर से लदे डंपर, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंखे - अलवर अवैध खनन समाचार

अलवर जिले में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैरानी की बात तो यह है, यह गाड़ियां जिले के नौगावां पुलिस थाने के सामने से होकर गुजरती हैं. बावजूद इसके इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

illegal mining stone dumper, Alwar news, अलवर खबर

By

Published : Sep 19, 2019, 10:29 AM IST

अलवर. जिले के नौगावां पुलिस थाने के अन्तर्गत अवैध खनन से पत्थर डंपर की सहायता से हरियाणा पहुंचाएं जा रहे है. ये पत्थर जिले के थाने के आगे से खुलेआम ले जाया जा रहा है. वहीं पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. डंपर इतने ओवरलोड रहते है कि कई बार इनसे गिरते पत्थरों से लोग जख्मी तक हो जाते है.

अवैध खनन के डंपर से लोग है परेशान

बता दें कि आज बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नौगांवा सरपंच के पति राजीव सैनी और भाजपा नेता राम किशन मेघवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया. साथ ही थाने में ज्ञापन सौंपते हुए अवैध खनन से भरे डंपर पर कार्रवाई करने की मांग की गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए 6 के करीब डंपरों को जप्त किया.

पढ़ें- कांग्रेस अपने ही पदाधिकारियों को नहीं दिला पा रही न्याय...उमाशंकर बानियाना की कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

भाजपा नेता राम किशन मेघवाल ने बताया कि थानेदार के संरक्षण में अवैध खनन के डंपर बेरोकटोक चल रहे हैं. उन्होंने पुलिस से भी मांग की है कि वैध होने पर रात में चलाया जाए अन्यथा अवैध होने पर इन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. इधर नौगांवा सरपंच के पति राजीव सैनी ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में कई बार कहा गया. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- पंचायती राज के इंजीनियरों ने मांगें नहीं मानने पर दी इस्तीफे की धमकी

सबसे गंभीर बात तो यह है कि यहां पर बिना नंबर के डंपर चल रहे हैं. इन डंपर वालों ने या तो अपने नंबर प्लेट हटा रखे है या तो उन पर गिरीश की पोताई कर रखी है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नौगांवा में लगे कैमरों के एंगल भी पुलिस वालों ने नीचे कर रखा है. जिसमें सीधी तरीके से ओवरलोड डंपर नहीं दिखता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details