अलवर. विमंदित बालिका प्रकरण की पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष समिति की तरफ से शुक्रवार को जुलूस निकाला गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथ में काले झंडे लेकर घटना का विरोध किया और न्याय की मांग की. लोगों ने कहा कि सरकार पीड़िता के साथ अन्याय कर रही है. पीड़िता को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा (Protest against Alwar Case).
अलवर में 11 जनवरी को एक बालिका पुलिया पर लहूलुहान मिली थी. इस मामले के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को दुष्कर्म कहा लेकिन अब पुलिस इस पूरी घटना को हादसे का रूप दे रही है. ऐसे में पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए एक संघर्ष समिति बनाई गई है. इस संघर्ष समिति ने शुक्रवार को पैदल जुलूस निकाला, जो शहर के प्रमुख चौराहों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा. लोगों के हाथ में काले झंडे नजर आए. लोगों ने प्रशासन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, उनका विरोध जारी रहेगा.