अलवर.जिले के बाजार में दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. साथ ही बाजार में हर तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आई. धनतेरस के दिन से ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है जबकि लोगों में कोरोना का कोई खास डर लोगों में नजर नहीं आ रहा है. हालांकि लोग सतर्कता बरतते हुए दिवाली के त्योहार का आनंद ले रहे हैं. इस मौके पर सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी. पूजन के सामान के साथ दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, माला-फूल सहित अन्य जरूरी सामान खरीदते हुए लोग दिखाई दे रहे थे.
अलवर में दिवाली पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और इस त्योहार का आनंद लिया. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. साथ ही लोग बर्तन व ज्वेलर के यहां लोग चांदी के सिक्के जेवरात, गणेश जी लक्ष्मी जी की मूर्ति सहित अन्य सामान खरीदते हुए नजर आए. इसके अलावा बाजार में दिवाली विशेष बाजार भी लगा है. इस दौरान दीपक, माला, पूजन का सामान रंगोली सहित अन्य जरूरत की चीजों के बाजार सजे हैं तो वहीं लोगों ने भी जमकर खरीदारी की.