राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पानी की समस्या को लेकर करनीकोट गांव के लोगों का मटका प्रदर्शन

मुंडावर के करनीकोट गांव में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने खाली मटके और बर्तन सड़क पर रखकर अपना विरोध जताया है. साथ ही पानी की समस्या दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी लोगों ने गुहार लगाई है.

Mundavar news, People protested, water problems
लोगों ने सड़कों पर खाली मटके रखकर किया विरोध

By

Published : Jun 12, 2020, 11:24 AM IST

मुंडावर (अलवर). उपखण्ड के करनीकोट गांव के दर्जीवाड़ा मोहल्ले में पानी की भारी किल्लत है. इसके चलते मोहल्ले वासियों ने खाली मटके और बर्तन सड़क पर रखकर विरोध जताया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से पानी की समस्या दूर करने की गुहार लगाई. मोहल्ले वासियों ने बताया कि एक तरफ जून माह में तेज गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ गांव में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

गांव के दर्जीवाड़ा मोहल्ला में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने खाली मटके रखकर विरोध प्रदर्शन किया. शासन और प्रशासन के विरुद्ध ग्रामीणों और महिलाओं में तीव्र आक्रोश व्याप्त है. अलवर जिला कांग्रेस सचिव सुन्दर लाल शर्मा ने बताया कि इस मोहल्ले में पानी की आपूर्ति बराबर नहीं की जा रही है, जिसके कारण लोगों को पीने के पानी की भारी दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण ग्रामीणों के द्वारा पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.

यह भी पढें-सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक कोषाध्यक्ष, सोडावास इकाई, समाज सेवी मुकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से पानी का दोहन भी पेयजल समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि पशुओं के समक्ष भी पानी का भारी संकट हो गया है. विरोध प्रदर्शन में शकुन्तला देवी, माया देवी, शशी शर्मा, शारदा देवी, रजनी, ममता देवी, चन्द्रकला देवी, अंजु देवी, बीना देवी, रामावतार टेलर, विष्णु दत्त रुहेला, बलबीर टेलर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details