राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का जलदाय विभाग पर प्रदर्शन, भाजपाइयों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

अलवर में जहां एक ओर पेयजल समस्या को लेकर वार्ड के पार्षद और निवासीयों ने जलदाय विभाग (water supply department) पर पहुंचकर प्रदर्शन किया तो वहीं जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और अपनी समस्या से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया.

water supply department , पेयजल की समस्या, Peoples protest
अलवर में गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान लोग

By

Published : Jun 19, 2021, 5:49 PM IST

अलवर. शहर में पेयजल समस्या अपने चरम पर है. दिन में तेज धूप व तपती दोपहरी में आमजन पानी की खातिर सड़कों पर आने को मजबूर हैं. शनिवार को पानी की समस्या के चलते वार्ड के पार्षद और निवासी जलदाय विभाग पहुंचे व अपनी समस्या से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया.

वार्ड नंबर 4 निवासी अमरसिंह जाटव ने बताया की गर्मियों में पानी की समस्या अन्य दिनों के मुकाबले अधिक हो जाती है. वार्ड में थ्री फेज बोरिंग पास होने के बाद भी जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. प्रभावशाली लोगों के द्वारा लाइनों में प्लेट लगाकर पानी के बहाव को अपनी तरफ मोड़ लिया जाता है. जिस कारण कच्ची बस्ती व मजदूर वर्ग के लोगों को पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

कई बार इसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों को की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. वार्ड में अत्यधिक जनसंख्या व सीमित टैंकरों की संख्या के चलते झगड़े व तनाव की स्थिति बनी रहती है. साथ ही कोरोना संक्रमण का डर अलग बना रहता है.

पढ़ें:अलवर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग

वार्ड नंबर 56 के सुनील कुमार ने बताया कि वार्ड में कई इलाकों में कई महीनों से पानी की बूंद तक नहीं आ रही. अमृत जल योजना के डिमांड नोटिस भी जमा कराए हुए काफी समय बीत गया, लेकिन इस स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. जलदाय विभाग के एईएन, जेईएन, जिला कलेक्टर सहित मंत्री को अपनी पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया.

पिछले कुछ सालों से लगातार गिरते जलस्तर व जलदाय विभाग के उदासीन रवैया के कारण स्थिति और भी भयावह होती नजर आ रही है. जब बात गर्मी की हो तब स्थिति बद से बदतर हो जाती है. लोगों द्वारा डिमांड नोटिस जमा कराने के बाद भी जलदाय विभाग से पानी आने का आश्वासन ही मिलता है.

पढ़ें:बानसूर में झगड़ा शांत करवाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प

पीने तक के पानी के लिए लोगों को धरना, प्रदर्शन, रोड़ जाम करने पड़ रहे हैं. लेकिन उससे भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा. अमृत जल योजना के कारण शहर की जनता को पानी की समस्या से निजात मिलने की आस थी. लेकिन पिछले कई सालों से लचर व्यवस्था व धीमी कार्य प्रगति के कारण लोगों के मन में योजना के प्रति निराशा आई है.

अलवर में पानी की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

अलवर में पेयजल समस्या को लेकर भाजपाइयों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

अलवर में पानी की समस्या के बिगड़ते हालात को सुधारने के लिए कुछ दिनों से भाजपा आक्रामक रूप में नजर आ रही है. शहर अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलवर के भगत सिंह सर्किल पर धरना देने के अगले दिन शनिवार को मजबूरी में भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष संजय नरूका के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान भाजपा के बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे. बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर विधायक संजय शर्मा ने जिला कलेक्टर को व्यवस्था सुधारने के लिए पहले भी ज्ञापन दिया था. लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई समाधान नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details