अलवर. जिले में शराब की दुकानों का आवंटन किया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के पुराने (People Protest against opening of liquor shops in Alwar) मोहल्ले वार्ड नंबर 3 धोबी गट्टा में शराब दुकान आवंटन के विरोध में गुरुवार रात को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान को नहीं खोलने दिया जाएगा. शराब की दुकान खुलने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. साथ ही क्षेत्र के युवा शराब की लत के आदी होते हैं.
अलवर जिले में शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित धोबी घटना क्षेत्र में शराब का ठेका आवंटित हुआ था जिसके बाद तीन दिन पहले इस क्षेत्र में ठेका खोला गया था. इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार को स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हुए और ठेके का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. युवा दिन भर शराब के नशे में धुत रहते हैं. पहले भी शराब का ठेका खुला था, लेकिन उसको बंद कराया गया. फिर से प्रशासन ने इस क्षेत्र में शराब की दुकान आवंटित किया है, लेकिन इसे नहीं खुलने दिया जाएगा.