मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले के वाशिंदों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले करीब दो साल से हम जलदाय विभाग के कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में संपन्न लोग तो अपनी जेब से 300 से 400 रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी मंगवा लेते हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं वह पानी के लिए पूरे-पूरे दिन परेशान रहते हैं. मोहल्ले में अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं. लोग पानी की किल्लत के चलते मजदूरी करने भी नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पेयजल समस्या इन लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट डाल रही है.
पढ़ें-अलवर: बर्ड फ्लू के चलते डरे हैं लोग, चूजों और अंडों की डिमांड हुई कम