अलवर. चुनाव के मौसम में खाने का खास महत्व रहता है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने अलवर में छोले कुल्चे के साथ लोगों से बातचीत की व चुनाव में जनता का रुक जाना. अलवर की जनता ने मोदी 10 में से 10 अंक दिए हैं. जबकि अलवर के लिए कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को बेहतर उम्मीदवार बताया.
अलवर के लोग प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं. हालांकि परिणाम के लिए 23 मई तक रुकना होगा अभी के हालात पर बात करें अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ के बीच सीधा मुकाबला है.
वीडियोः अलवर से चुनावी चटकारे में लोगों ने रखी अपनी राय खाने के चटकारे के साथ अलवर के लोगों से जब लोकसभा चुनाव के बारे में बात की गई. तो उनका साफ तौर पर कहना था कि देश में मोदी सरकार की जरूरत है. मोदी ने 5 साल में जो फैसले लिए हैं. वो फैसले आज तक किसी भी सरकार में नहीं लिए गए. जीएसटी, नोटबंदी आतंकियों पर हमले सहित देश में जो बड़े फैसलों लिए गए हैं.
उनसे देश की स्थिति में सुधार हुआ है. लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों से ज्यादा देश के मुद्दों के आधार पर लड़े जाते हैं. देश को इसी तरह के फैसलों की आवश्यकता है. इसलिए देश के लिए मोदी सरकार जरूरी है.
अलवर के अलावा आसपास क्षेत्र की भी बात करें तो लोग मोदी के नाम पर वोट देंगे. इसको भी मोदी लहर ही कहेंगे. इस लहर का वोटों पर कितना प्रभाव पड़ता है. यह देखना अभी होगा. अलवर में 6 मई को मतदान होना है. तो वहीं 23 मई को एक साथ परिणाम आएंगे. ऐसे में जनता किसे चुनती है. उसका भी इंतजार करना होगा.