राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल का 'तस्करी रूट' : हरियाणा में 17 रुपए सस्ता...सीमा से सटे बहरोड में हो रही तस्करी

राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. ऐसे में अलवर के बहरोड में लोग अपने जिले में पेट्रोल नहीं भरवाकर हरियाणा जा रहे हैं. वहां से वे सस्ता पेट्रोल भरवाकर लौट रहे हैं. इसी बीच तस्करों को भी मोटा फायदा हो रहा है.

Alwar news  Behror Petrol Diesel Price
Alwar news Behror Petrol Diesel Price

By

Published : Nov 8, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 5:09 PM IST

बहरोड (अलवर). केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के बाद भी राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है. बहरोड़ से हरियाणा के बीच 15 किमी दूरी होने पर लोग हरियाणा से पेट्रोल और डीजल भरवाकर लाते हैं और उसे राजस्थान के रेट पर बेच रहे हैं. जिससे तस्करों को मोटा फायदा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर अलवर के पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

दूसरी ओर वाहन चालक भी हरियाणा में जाकर गाड़ियों और बाइकों में पेट्रोल-डीजल भरवाकर ला रहे हैं. पेट्रोल पंप मैनेजर रुडमल सिंह ने बताया कि हरियाणा में राजस्थान के बजाय पेट्रोल 17 रुपया और डीजल 10 रुपये सस्ता मिल रहा है. इस कारण लोग बहरोड में पेट्रोल नहीं भरवा रहे हैं बल्कि हरियाणा पास है. लोग वहां जाकर सस्ता पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं.

बहरोड वासी हरियाणा से भरवा रहे पेट्रोल

तस्करों की भी चांदी हो रही है. वे ड्रमों और बोतलों में पेट्रोल और डीजल हरियाणा से लाकर बहरोड में बेच रहे हैं. जिससे पेट्रोल पंप मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि बहरोड में पेट्रोल 112.52 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल 97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें.बीजेपी की वैट कम करने की मांग, कटारिया ने कहा- गहलोत भी छोड़े अपनी हठधर्मिता वरना बीजेपी सड़कों पर उतरेगी

पेट्रोल पंप संचालकों को ग्राहकों का इंतजार

पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि राजस्थान सरकार से हमारी गुजारिश है कि यहां भी वैट कम करें. जिससे वाहन चालक हरियाणा ना जाए वर्ना हम लोग भी पेट्रोल पंप बंद कर देंगे. दूसरे पंप पर कार्यरत सेल्समैन ने बताया कि अब तो हम लोग ग्राहकों को इंतजार करते हैं कि वे कब पेट्रोल-डीजल भरवाने आए. पूरे दिन में 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये की सेल होती है. पूरे दिन कुर्सियों पर बैठे रहते हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर दिया है. राजस्थान और हरियाणा में पेट्रोल के रेट में 17 रुपये का अंतर है, जबकि 10 रुपये डीजल में अंतर है. वहीं राजस्थान बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर वैट कम करने के लिए राजनीतिक दवाब बना रही है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details