बहरोड (अलवर). केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के बाद भी राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है. बहरोड़ से हरियाणा के बीच 15 किमी दूरी होने पर लोग हरियाणा से पेट्रोल और डीजल भरवाकर लाते हैं और उसे राजस्थान के रेट पर बेच रहे हैं. जिससे तस्करों को मोटा फायदा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर अलवर के पेट्रोल पंप मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
दूसरी ओर वाहन चालक भी हरियाणा में जाकर गाड़ियों और बाइकों में पेट्रोल-डीजल भरवाकर ला रहे हैं. पेट्रोल पंप मैनेजर रुडमल सिंह ने बताया कि हरियाणा में राजस्थान के बजाय पेट्रोल 17 रुपया और डीजल 10 रुपये सस्ता मिल रहा है. इस कारण लोग बहरोड में पेट्रोल नहीं भरवा रहे हैं बल्कि हरियाणा पास है. लोग वहां जाकर सस्ता पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं.
तस्करों की भी चांदी हो रही है. वे ड्रमों और बोतलों में पेट्रोल और डीजल हरियाणा से लाकर बहरोड में बेच रहे हैं. जिससे पेट्रोल पंप मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि बहरोड में पेट्रोल 112.52 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल 97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.