राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट विशेष: अलवर के लोगों को बजट से हैं खासी उम्मीदें - राजस्थान सरकार बजट

राजस्थान सरकार का बजट आने वाला है. इस बजट से अलवर के लोगों को खासी उम्मीदें हैं. कई योजनाएं अलवर में अधूरी हैं, अभी अलवर के लोगों को पानी, सड़क व नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है.

expectations from the budget alwar, राजस्थान सरकार बजट
अलवर के लोगों को बजट से हैं खासी उम्मीदें

By

Published : Feb 20, 2020, 12:07 AM IST

अलवर. 20 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का बजट पेश करेंगे. इस बार अलवर वासियों को बजट से खासी उम्मीदें हैं. कई योजनाएं अलवर में अधूरी पड़ी हुई है. अलवर की सड़के टूटी हुई है और सालों से अलवर वासियों को मेडिकल कॉलेज का इंतजार है.

अलवर के लोगों को बजट से हैं खासी उम्मीदें

अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन सालों से खाली पड़ा हुआ है और मिनी सचिवालय का काम अधूरा है. चंबल से पानी लाने की सभी सरकारी दावा करती है, लेकिन आज तक अलवर में पानी नहीं पहुंचा है. भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है. पानी की खासी कमी है. ऐसे में अलवर के लोगों को बजट से कई तरह की उम्मीदें हैं. युवाओं को रोजगार चाहिए तो वहीं महिलाएं रसोई का खर्च कम करना चाहती है.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

अलवर का गीतानंद शिशु चिकित्सालय कागजों में आज भी एक वार्ड है इसमें एक बार जैसी सुविधाएं हैं. ऐसे में लोगों को अस्पताल की खासी उम्मीद है. अलवर के युवा, किसान, महिलाएं, पुरुष व बुजुर्ग सभी सरकार से आस लगाए हुए हैं. देखना होगा की सरकार अलवर के लिए क्या घोषणा होती हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री अलवर को क्या तोहफा देते हैं, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास वित्त विभाग है, इसलिए वह खुद बजट पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details