अलवर. 20 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का बजट पेश करेंगे. इस बार अलवर वासियों को बजट से खासी उम्मीदें हैं. कई योजनाएं अलवर में अधूरी पड़ी हुई है. अलवर की सड़के टूटी हुई है और सालों से अलवर वासियों को मेडिकल कॉलेज का इंतजार है.
अलवर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन सालों से खाली पड़ा हुआ है और मिनी सचिवालय का काम अधूरा है. चंबल से पानी लाने की सभी सरकारी दावा करती है, लेकिन आज तक अलवर में पानी नहीं पहुंचा है. भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है. पानी की खासी कमी है. ऐसे में अलवर के लोगों को बजट से कई तरह की उम्मीदें हैं. युवाओं को रोजगार चाहिए तो वहीं महिलाएं रसोई का खर्च कम करना चाहती है.