अलवर.शहर के वार्ड नंबर 21 में गाय वाला मोहल्ले और नवाबपुरा में पानी की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पर अपना विरोध जताया. साथ ही लोगों ने अधिशासी अभियंता रामजीत मीणा से मिलकर जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग की.
वार्ड पार्षद रमाकांत यादव ने बताया कि पहले मोहल्ले में चार बोरिंग थे, जिसमें से तीन बिल्कुल खराब हो चुके हैं. अब सिर्फ मीट मार्केट के पास एक बोरिंग बचा है, जो चालू हालात में था, लेकिन करीब दस दिन पहले उसकी भी मोटर खराब हो गई. शिकायत करने पर मोटर को ठेकेदार खोलकर भी ले गया. लेकिन ठीक करके उसे वापस लगाने के लिए नहीं आया. लोगों ने ठेकेदार से मोटर लगाने के लिए कहा तो, ठेकेदार ने ये कहकर टाल दिया कि उसका पेमेंट बकाया है. जब तक उसे पैसे नहीं मिलेंगे वो, मोटर नहीं लगाएगा.