रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में एक माह पूर्व चलाई गई स्पेशल ट्रेन इंटरसिटी को घाटे के कारण कर दिया गया था. ऐसे में इस ट्रेन को पुनः चालू करने की मांग लगातार यात्रियों की ओर से की जा रही है. जहां बुधवार को स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर को रेलवे प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने यात्रियों की सुविधा के अनुसार ट्रेन चलाने की मांग की. लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के बंद होने से उन्हें बस से रामगढ़ से अलवर जाना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
दरअसल अलवर से मथुरा इंटरसिटी ट्रेन को आगरा मंडल की ओर से एक माह पूर्व ही चलाया गया था. जिसमें मासिक आय कम होने के कारण 1 माह में ही बंद कर दिया गया, जबकि लोगों का कहना है कि कोरोना काउंट से पहले रामगढ़ से अलवर 8 रुपये में ट्रेन से जाया जाता था और बस से 25 रुपया लगते थे. आज रामगढ़ से अलवर ट्रेन का किराया 70 रुपये है और बस का किराया मात्र 30 रुपया है, तो ऐसे में बस स्टैंड से या कस्बे से 1 किलोमीटर दूर पैदल जाना, रिक्शे से जाना, वहां टाइम वेस्ट और आर्थिक नुकसान अलग और 70 रुपया किराया अलग से देना पड़ता है. जबकि यहां कस्बे के बीचो बीच बस स्टैंड से मात्र 30 रुपये में अलवर शहर के अंदर तक पहुंचा जा सकता है. ऐसे में ट्रेन की सवारी कौन करेगा. यदि रेलवे ट्रेन को पुनः चलाकर और करोना काल से पूर्व की भांति किराया वापस करें, तो यात्रियों को भी लाभ होगा और रेलवे की आय भी बढ़ेगी.