राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में गैंग रेप: पीड़िता को सरकारी नौकरी, 20 लाख का मुआवजा देने की मांग - अलवर न्यूज

अलवर के रामगढ़ में गैंग रेप पीड़िता को सरकारी नौकरी, 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई. इस संबंध में एसडीएम और कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए. समाज के लोगों ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की.

gang rape in alwar,  gang rape in ramgarh
अलवर के रामगढ़ में गैंग रेप पीड़िता को सरकारी नौकरी, 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग

By

Published : Jul 11, 2021, 8:00 PM IST

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ में गैंग रेप पीड़िता को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने रविवार को मीटिंग की और ने गैंग रेप के आरोपियों को फांसी देने की भी मांग की है.

पढ़ें: 12 साल की नाबालिग से गैंग रेप, पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां

29 जून को रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ जाति विशेष के 3 युवकों ने गैंग रेप किया था. पीड़िता के पिता ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने गैंग रेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

समाज के लोगों में गैंग रेप के बाद जबरदस्त आक्रोश है. मीटिंग में तीसरे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने और तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई. समाज के लोगों ने अलवर कलेक्टर और एसडीएम के नाम इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details