राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : सरकार के आदेशों की लोग नहीं कर रहे पालना, होगी सख्त कार्रवाई - जन अनुसाशन पखवाड़ा

राजस्थान में दिनों दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके बाद रविवार से राजस्थान सरकार ने प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया है. लेकिन अलवर के बहरोड़ में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Corona cases in Rajasthan
अलवर में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

By

Published : Apr 19, 2021, 3:29 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कोरोना को लेकर सरकार ने 19 अप्रैल को नए आदेश देने के बाद लोगों में सस्पेंस बना हुआ है. सरकार की ओर से जन अनुसाशन पखवाड़ा लगाने के बाद बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे या नहीं, लेकिन बहरोड़ कस्बे में उल्टा नजारा देखने को मिला.

अलवर में उड़ रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. लोगों की ओर से अपने प्रतिष्ठान खोले गए. लोगों में कोरोना का जरा भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि सरकार के आदेश के बाद प्रशासन बार बार लोगों से अपील कर रहा है कि मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेन्स का पालन करें. इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, मेडिकल, किराना सहित सब्जियों की दुकान शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी.

बता दें कि कोरोना के बढ़ने के बाद सरकार ने वीक एन्ड कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद रविवार को नया आदेश जारी किए गए थे. जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना की दूसरी लहर कर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम और सभी की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लगाया गया था.

पढ़ें-राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

बहरोड़ तहसीलदार विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत क्षेत्र में लोगों को कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए समझाइश की जा रही है. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का प्रयास प्रसासन कर रहा है. अगर कोई सरकार के आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details