राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन - Behror news

किसान प्रशिक्षण केंद्र नीमराणा अलवर में मंगलवार को पेंशनर महाकुम्भ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में नीमराणा बहरोड़ क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण बुजुर्ग और महिलाओं ने भाग लिया.

Alwar news, अलवर की खबर, Pensioner Mahakumbh organized in Behror, पेंशनर महाकुंभ का आयोजन बहरोड़ में हुआ

By

Published : Nov 5, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:28 PM IST

बहरोड़ (अलवर).किसान प्रशिक्षण केंद्र नीमराणा में आज पेंशनर महाकुम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नीमराणा, बहरोड़ क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण बुजुर्ग और महिलाओं ने भाग लिया. पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के किसान प्रशिक्षण केंद्र में किया गया.

किसान प्रशिक्षण केंद्र में हुआ पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन

मुख्य अतिथि श्रीमती विभा एरन ग्रामीण अंचल प्रबंधक सहित जीआर सोनी, कमांडर शिवराम वर्मा, एनपीएस यादव मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में किसानों को हो रही परेशानियों का समाधान एक ही जगह किया गया. इस दौरान बैंक की ओर से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, फसल बीमा, स्वास्थ बीमा, वीरांगनाओं का सम्मान, आधार सेंडिंग ऋण वितरण सहित अन्य योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर: बिजली लाइन के टच होते ही ट्रक में लग गई आग

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अंचल प्रबंधक श्रीमती विभा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ग्रामीण को हर तरह की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज का समय डिजिटल युग का है. इसलिए अब हर ग्रामीण को ऑनलाइन सारा काम करना पड़ेगा. आज के इस कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर आपको इनके बारे के जानकारियां दी जा रही है. जिसका आप लोग लाभ लें. ताकि आने वाले समय मे कोई समस्या नही आए.

Last Updated : Nov 5, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details