रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ उपखंड में ई-मित्र केंद्रों की ओर से निर्देशों की पालना नहीं करने पर औचिक निरीक्षण कर तहसीलदार ने संचालकों पर पेनाल्टी लगाई है. रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार घमंडी लाल मीणा और आईटी विभाग के प्रोग्रामर सुरेंद्र सिंह और शर्मा की ओर से दोहली ग्राम पंचायतों में लगे ई-मित्र केंद्रों का औचक निरिक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान ई-मित्र केंद्र प्रभारियों ने विभागीय निर्देशों की पालना नहीं करने वालों पर पेनाल्टी लगाकर 3 दिन में इस मामले में सुधार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ग्राहकों से भी निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने के बारे में जांच की है.
इस दौरान मुकंदबास में यूसुफ, खिलोरा में रहीस, खोह में हेमंत, दोहली में दिनकर प्रसाद सैनी पर निर्देशों की पालना नहीं करने पर पेनाल्टी लगाई गई है. इसके साथ ही उन्हें तीन दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.