अलवर.बारिश के बाद जिले में तेजी से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस के मरीज मिल रहे हैं. वहीं अलवर के बानसूर क्षेत्र में डेंगू से एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
अलवर में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज दरअसल, बारिश के बाद जमा पानी के चलते डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस के मरीज मिल रहे हैं. बता दें कि जमा पानी में मच्छर का लारवा होता है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक स्वाइन फ्लू के 95 मामले सामने आ चुके हैं. इससे स्क्रब टायफस के तहत डेंगू के 68 और मलेरिया के 58 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
पढ़ेंः अलवर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पलटा दूध से भरा टैंकर, लोग बाल्टी-बर्तनों में दूध भरकर ले गए घर
वहीं बानसूर क्षेत्र के पास एक ढाणी में डेंगू से एक महिला की मौत होने का भी मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि शीला सैनी उम्र 30 साल को बुखार की शिकायत हुई थी. इलाज के लिए उसे कोटपुतली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया. महिला की जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को डेंगू पॉजिटिव था, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनको इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले की वह जांच पड़ताल कर रहे हैं.
पढ़ेंःबहरोड़ में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल और बालिका वर्ग में सोफिया जयपुर टीम विजेता
जिले में डेंगू से यह पहली मौत का मामला है. लगातार जिले में मौसमी बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से फेल नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लगातार जिले भर में फॉगिंग कराई जा रही है और एंटी लारवा एक्टिविटी भी चल रही है. इसके अलावा पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के घर और आसपास क्षेत्र में सर्वे कराया जाता है. बीमार मिलने वाले मरीजों को दवा दी जाती है. हालांकि कुछ दिन पहले प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को भी डेंगू पॉजिटिव हुआ था. उनका इलाज जयपुर में जारी है. अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. अभी भी बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के चलते मौसमी बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्या कदम उठाए जाते हैं.