बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के नारायणपुर रोड पर स्थित अग्रसेन भवन पर श्री श्याम सुमन मंडल और अग्रवाल समाज बानसूर के संयुक्त तत्वधान में विशाल आयुर्वेदिक निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ. यादराम ने बताया कि 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में बवासीर, फिशर, गुदा, गुदानासुर का आयुर्वेदिक पद्धति सेल चिकित्सा से ऑपरेशन कर इलाज किया जाएगा. यह शिविर 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसमें सैकड़ों की तादाद में मरीजों का इलाज किया जाएगा.
वहीं, नोडल प्रभारी रतिराम कुमावत ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा भी ऐसे रोगों का इलाज किया जा सकता है. पहले भी बानसूर में दो बार ये शिविर लग चुका है. इसमें हजारों की तादात में मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें नि:शुल्क रहने की व्यवस्था भी आयुर्वेदिक विभाग, श्याम सुमन मंडल और अग्रवाल समाज की ओर से दी गई.