बहरोड़ (अलवर).एक माता-पिता का खुद अपनी बेटी की हत्या करना किसी बड़ी क्रुरता से कम नहीं है. दरअसल, ये पूरा मामला नीमराणा के गंडाला गांव का है. यहां पर बीते 10 मई को नाबालिग किशोरी की हत्या के बाद गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि गंडाला गांव में नाबालिग किशोरी की हत्या कर अंतिम संस्कार करने के मामले में रविवार को हत्या के आरोपी उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि 10 मई को नाबालिग के माता-पिता ने चुन्नी से गला दबाकर पहले हत्या की और फिर अंतिम संस्कार कर दिया. इस पर मृतका के जीजा ने नीमराणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.