अलवर. जिले के एक निजी स्कूल और एक कोचिंग संस्थान कम स्कूल की ओर से बच्चों को कम अंक देने का मामला सामने आया है. छात्रों के अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. स्कूल के स्टाफ और स्कूल प्रबंधन पर अतिरिक्त पैसे मांगने और छात्रों पर कोचिंग के लिए दबाव बनाने ओर अपनी मनमानी करने का आरोप लगाया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इसके बाद शनिवार को बड़ी संख्या में अभिभावक अलवर के एक निजी स्कूल में पहुंचे. स्कूल प्रबंधन और एचीवर्स एकेडमी प्रबंधन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.