राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पपला का साथी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद - बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड

बहरोड़ थाने से फरार हुए 6 लाख के ईनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड के दौरान आज बुधवार को पुलिस को अहम कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने बहरोड़ थाने पर पपला गैंग के बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में काम में लिए गए हथियार बरामद किया है. पपला गुर्जर के साथी महिपाल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है.

papla gurjar case
पपला कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी

By

Published : Feb 10, 2021, 3:36 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पपला कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पपला गुर्जर के साथी महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जिसको हरियाणा से पुलिस लेकर आ रही है. वहीं, पपला की निशानदेही पर AK 47 रायफल, दो विदेशी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पपला कांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...

बहरोड़ थाने से फरार होने के बाद भारत के 14 राज्यों के ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े शहरों में पुलिस द्वारा सर्च करने के बाद पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. पपला गुर्जर 2017 में महेंद्रगढ़ कोर्ट से पेशी के दौरान गैंग के सदस्यों के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद फरार हुआ था. उसके बाद बहरोड़ पुलिस ने उसे पकड़ा था. तब 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर उसके गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद पाप फरार हो गया था.

पढ़ें :अलवर: भारी सुरक्षा घेरे में है पपला गुर्जर, पिता को नहीं मिलने दिया गया

पढ़ें :कैसे 'स्पेशल 26' की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर, जानें

पुलिस इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पपला गुर्जर फिलहाल एसओजी की रिमांड पर चल रहा है. पूछताछ के बाद पपला की निशानदेही पर हरियाणा के कसोला थाना क्षेत्र में स्थित सुने खंडहरनुमा मकान में महिपाल गुर्जर के पास एके 47 राइफल, 2 विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details