राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः एक साल बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर पपला - अलवर क्राइम न्यूज

अलवर के बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को हवालात से फरार करवाने का आज एक वर्ष पूरा हो चुका है. लेकिन राजस्थान की एसओजी और राजस्थान पुलिस की टीम पपला को नहीं गिरफ्तार कर पाई है. पपला को पकड़ना राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

Alwar news,  etv bharat hindi news
पुलिस की पकड़ से दूर पपला

By

Published : Sep 6, 2020, 1:00 AM IST

बहरोड़ (अलवर).5 सितंबर की रात को बहरोड़ पुलिस ने करीब 31.70 लाख रुपये के साथ विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया था. लेकिन अगली सुबह 6 सितंबर को बदमाश पपला गुर्जर के साथियों ने बहरोड़ पुलिस थाने पर एके47 से हमला कर पपला गुर्जर को बहरोड़ पुलिस थाने के लॉकअप से फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे.

पुलिस की पकड़ से दूर पपला

पपला फरारी मामले में पुलिस की हुई किरकिरी के बाद राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच एसओजी को सौंपी थी. जिसपर एसओजी और राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए के करीब 32 बदमाशों को गिरफ्तार किया. जबकि पपला को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. लेकिन पुलिस पपला को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढ़ेंःअलवरः 5 साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पपला के थाने से फरार हो जाने के बाद बहरोड़ थाना इंचार्ज रहे सुगन सिंह को निलंबित कर दिया था. जबकि हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह और रामवतार को नौकरी से बर्खास्त कर पूरे थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था. पपला के फरार होने के हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह और रामावतार की मिली भगत सामने आने पर बदमाशों और पुलिस की मिलीभगत की पोल खुल गई थी.डीएसपी बहरोड़ महावीर सिंह ने बताया कि पपला फरारी मामले में अबतक 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाशी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details