अलवर.पपला गुर्जर मामले में 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन वह अब तक गिरफ्त से दूर है. बता दें 20 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड़ थाने पर हमला करते हुए लॉकअप में बंद अपने साथी पपला गुर्जर को छुड़ा लिया था. इस घटना से राजस्थान पुलिस की देशभर में बदनामी हुई थी. वहीं राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की टीम पपला गुर्जर को पकड़ने में लगी हुई है पर अब तक पुलिस को पपला का कोई सुराग नहीं मिला है.
पपला गुर्जर राजस्थान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. हालांकि पुलिस जल्द ही पपला को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 7 लोग ऐसे हैं जिन पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था.