बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाने में फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के आरोप में 50-50 हजार के इनामी घोषित 3 आरोपियों को मंगलवार को एसओजी ने बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. एसओजी ने सोमवार को विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के तीन और इनामी सदस्यों रेवाड़ी हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव (24) को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
एसओजी ने आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. जिन्हें आज कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के साथ आरोपियों को पेश किया गया. एसओजी के द्वारा कल फायरिंग के मुख्य 3 आरोपियों पर एसओजी की ओर से 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. जिन्हें मंगलवार को एसओजी द्वारा बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने आरोपियों को 23 सितंबर तक 7 दिन के जेसी कम पीसी रिमांड पर सौंप दिया है.