बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड में फायरिंग करने व मोस्टवांटेड विक्रम उर्फ पपला को भगा ले जाने के आरोप में एसओजी द्वारा घोषित 50-50 हजार के इनामी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसओजी ने उन्हें बहरोड़ कोर्ट में पेश किया. बुधवार को एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने के मामले में 50-50 हजार के 2 इनामी बदमाश राहुल पुत्र सूरजभान उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 रिवाड़ी और अशोक गुर्जर पुत्र मेजर ग्यारसी लाल उम्र 27 साल निवासी खेरोली महेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया है.
पपला फरारी मामले में 2 आरोपियों को किया कोर्ट में पेश यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'बाढ़' बहा ले गई सैकड़ों आशियाने
जिन्हें आज बहरोड़ कोर्ट में न्यायाधीश आशुतोष कुमावत की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को 23 तक जेसी कम पीसी रिमांड पर जेल भेज दिया है. एसओजी द्वारा दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है और गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिन के न्यायिक अभिरक्षा कम पुलिस रिमांड पर एसओजी को सौंपा है. इस दौरान बहरोड़ कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को पेश किया गया.
अब तक कुल 18 आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में एसओजी अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें 7 आरोपी 50-50 हजार के इनामी बदमाश है. इससे पूर्व एसओजी ने विक्रम उर्फ पपला को फरार कराने वाले गिरोह के हरियाणा निवासी चंद्रपाल उर्फ चंदू पुत्र राजपाल यादव (20), प्रशांत पुत्र राजबहादुर (22) व आकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव (24) को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उससे पूर्व बहरोड़ थाने पर हमला कराने के षड़यंत्र व हमले में शामिल आरोपी विनोद स्वामी, कैलाशचंद्र, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर, सुभाष गुर्जर, नरेंद्र सिंह, श्याम सुंदर उर्फ अशोक, जितेंद्र उर्फ जीतू, विक्रम सिंह, महेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर, अजय कुमार उर्फ बिल्लू तथा दो इनामी बदमाश दिनेश कुमार व दीक्षांत गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.