अलवर. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में दो नए शावक नजर आए हैं. ऐसे में सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) आने वाले पर्यटक खासे उत्साहित रहे. रविवार को सुबह सरिस्का में सफारी का आनंद लेने आए पर्यटकों को एक पैंथर दो शावकों के साथ नजर (Panther was seen with two cubs in Sariska) आया. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब पैंथर शावकों के साथ दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर पैंथर ऊंचाई वाले स्थान पर रहते हैं जिससे उनकी साइटिंग भी आसानी से नहीं हो पाती है.
अलवर के सरिस्का के जंगलों में रविवार सुबह काली घाटी क्षेत्र में लेपर्ड दो शावक के साथ दिखाई दिया. काफी देर तक टूरिस्ट ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद भी किया. जंगल में लेपर्ड शावकों के साथ कम ही नजर आते हैं, जबकि अलवर सरिस्का में 400 से ज्यादा लेपर्ड हैं. वन्य जीव एक्सपर्ट का मानना है कि लेपर्ड बहुत कम ही शावकों के साथ नजर आते हैं. ऐसी साइटिंग वाकई बहुत कम होती है.