राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में पैंथर का आतंक...कमरे में बैठकर फरमा रहा था आराम...Video - cctv

अलवर के बीचोबीच जयकृष्ण क्लब में आज सुबह 6 बजे पैंथर आने की सूचना मिली. यह सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग क्लब के बाहर जमा हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पैंथर की हलचल

By

Published : Apr 3, 2019, 1:13 PM IST

अलवर. पैंथर क्लब के सीसीटीवी कैमरे में घूमता हुआ दिखाई दिया. इस पर वहां के कर्मचारियों ने मामले की सूचना क्लब के सदस्यों को दी. क्लब के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पैंथर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वन विभाग के कार्यालय के बाहर जमा हो गए. थोड़ी देर बाद पैंथर क्लब के कमरे में दिखाई दिया. जिसके बाद पैंथर को कमरे में बंद कर दिया गया.वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश कर रहे है.

अलवर के जय कृष्ण क्लब में घुसा पैंथर

अलवर के बफर जोन में लगातार पानी की कमी हो रही है, इसलिए पैंथर की हलचल शहर में बढ़ रही है. शहर में पैंथर आने का यह पहला मामला नहीं है. इससे कुछ दिन पहले शहर की सबसे पॉश कॉलोनी माने जाने वाली स्कीम नंबर एक में पैंथर आ गया था.करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद उसको ट्रेंकुलाइज किया गया. इस दौरान कई बार पैंथर जान बचाकर भी भागता हुआ दिखाई दिया. लगातार तीन दिनों तक पैंथर की मूवमेंट अलवर शहर के अखेपुरा मोहल्ले में नजर आई. पैंथर ने मोहल्ले में सांभर का शिकार भी किया है.

अलवर शहर में लगातार पैंथर की बढ़ती गतिविधियों से लोग खासे डरे हुए हैं.कोई कदम उठाने की जगह वन विभाग के अधिकारी अपनी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. दो माह से अलवर शहर में पैंथरों का आतंक बढ़ रहा है. पैंथरों ने अब तक 5 बार शिकार की घटनाएं की जा चुकी है. लोग कई बार वन विभाग से कार्यवाही की मांग कर चुके हैं. लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details