राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाघ के हमले में गई पैंथर की जान, गले पर मिले चोट के निशान - Panther killed in tiger attack in Dadhikar

अलवर के दाधिकर वन क्षेत्र से शनिवार को एक पैंथर का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया (Panther killed in tiger attack in Dadhikar) गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 5:03 PM IST

बाघ के हमले में गई पैंथर की जान.

अलवर. शहर के दाधिकर वन क्षेत्र में सरिस्का व वन विभाग की बाउंड्री के पास बनिया वाला जोहड़ के करीब शनिवार को एक पैंथर का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही बताया गया कि पैंथर के शव में कीड़े पड़ गए थे. ऐसे में शव के कई दिन पुराने होने की बात कही गई. वहीं, वन अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

वन विभाग के डीएफओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह दाधिकर वन क्षेत्र से एक पैंथर का शव पड़े होने की सूचना मिली. पैंथर का शव 5 से 7 दिन पुराना था. साथ ही उसके शरीर में कीड़े लग गए थे. वहीं, शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान पैंथर की उम्र करीब 4 साल के आसपास आंकी गई. वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद वनकर्मी शव को लेकर वन विभाग की चौकी पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया और उसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान डॉक्टर व वनकर्मियों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि पैंथर के शरीर में कीड़े लग गए थे.

इसे भी पढ़ें - Sariska Tiger Reserve: अलवर में फ्रेंडली हो रहे हैं बाघ, आबादी के बीच में रहता है मूवमेंट

डीएफओ ने कहा कि पैंथर के गले व शरीर पर बड़े निशान मिले हैं. ऐसे में साफ है कि किसी बाघ ने पैंथर पर हमला किया है. दरअसल, बाघ ST 18 इन दिनों दाधिकर के जंगल क्षेत्र में घूम रहा है. वो अपनी टेरिटरी बना रहा है. ऐसे में वर्चस्व को लेकर पहले भी कई बार बाघ व पैंथर में संघर्ष हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि टेरिटरी में बाघ किसी अन्य जानवर को नहीं रुकने देता है और वो उन पर हमला करता है. कई दिनों से बाघ एसटी 18 इस एरिया में घूम रहा है. संभवत: उसी के हमले से पैंथर की मौत हुई है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details