अलवर. जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत बानसूर और नीमराणा पंचायत समिति के सरपंच, पंच और उपसरपंच पदों का चुनाव 15 मार्च को होगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अलवर में चौथे चरण का चुनाव होगा.
बानसूर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों और नीमराणा पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को मतदान होगा. इन दोनों पंचायत समितियों की कुल 81 ग्राम पंचायतों में से 32 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे. 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा. मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद 15 मार्च को ही मतगणना होगी. उपसरपंच का चुनाव 16 मार्च को कराया जाएगा.