राजगढ़ (अलवर).जिले में पंचायत समिति राजगढ़ के सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंचों और ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत में व्याप्त पानी और बिजली की समस्याएं अधिक सामने आई है. इसके अलावा ग्रामीणों ने सड़क, आम रास्ते व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी विधायक मीणा के सामने रखी. सभी समस्याओं को सुनकर विधायक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करे. विधायक की जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल और अतिक्रमण के मुद्दे विशेष रहे. जनसुनवाई में राजपुर सरपंच ने अनंतपुरा, चील की बावडी और शोभापुरा में पानी की किल्लत और अन्य ने ग्राम पंचायत श्रीचंदपुरा स्कूल में पानी की किल्लत की बात रखी. इस पर विधायक ने कहा कि प्रस्ताव भेजे गए हैं और नई योजना जल्द ही सेक्शन हो जाएगी. जनसुनवाई के दौरान गोलकाबास सरपंच कैलाश चंद ने कहा कि बोर, मोटर व विधुत व्यवस्था करवा दो और वे टंकी की व्यवस्था खुद करवा देंगे.
इस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं अलेई सरपंच राजेश मीणा ने अलेई और करोठ में पेयजल किल्लत से अवगत कराते बूस्टर लगाए जाने की मांग की. सरपंच ने कहा कि करोठ का हर वर्ष पेयजल मुद्दा छाया रहता है, लेकिन समाधान नहीं होता. इस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पूछा कि कितने दिन में काम हो जाएगा तो उन्होंने एक माह में समस्या समाधान की बात कही. इस मौके पर जनसुनवाई में ग्रामवासी भी पहुंचे और जल्द समस्या समाधान की मांग की.