राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पंचायत समिति राजगढ़ सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम, विधायक ने सुनी जन समस्याएं - Panchayat Samiti Rajgarh auditorium

अलवर के पंचायत समिति राजगढ़ सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम थानागाजी विधायक की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंचों और ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पंचायत समिति राजगढ़ सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

By

Published : Feb 24, 2021, 12:37 PM IST

राजगढ़ (अलवर).जिले में पंचायत समिति राजगढ़ के सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंचों और ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही ग्राम पंचायत में व्याप्त पानी और बिजली की समस्याएं अधिक सामने आई है. इसके अलावा ग्रामीणों ने सड़क, आम रास्ते व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी विधायक मीणा के सामने रखी. सभी समस्याओं को सुनकर विधायक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए.

पंचायत समिति राजगढ़ सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करे. विधायक की जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल और अतिक्रमण के मुद्दे विशेष रहे. जनसुनवाई में राजपुर सरपंच ने अनंतपुरा, चील की बावडी और शोभापुरा में पानी की किल्लत और अन्य ने ग्राम पंचायत श्रीचंदपुरा स्कूल में पानी की किल्लत की बात रखी. इस पर विधायक ने कहा कि प्रस्ताव भेजे गए हैं और नई योजना जल्द ही सेक्शन हो जाएगी. जनसुनवाई के दौरान गोलकाबास सरपंच कैलाश चंद ने कहा कि बोर, मोटर व विधुत व्यवस्था करवा दो और वे टंकी की व्यवस्था खुद करवा देंगे.

इस पर विधायक ने अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं अलेई सरपंच राजेश मीणा ने अलेई और करोठ में पेयजल किल्लत से अवगत कराते बूस्टर लगाए जाने की मांग की. सरपंच ने कहा कि करोठ का हर वर्ष पेयजल मुद्दा छाया रहता है, लेकिन समाधान नहीं होता. इस पर विधायक ने विभागीय अधिकारियों से पूछा कि कितने दिन में काम हो जाएगा तो उन्होंने एक माह में समस्या समाधान की बात कही. इस मौके पर जनसुनवाई में ग्रामवासी भी पहुंचे और जल्द समस्या समाधान की मांग की.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत ने खोला पिटारा... बजट में स्वास्थ्य से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं

वहीं श्रीनगर बांधेंन एनसीआर की लाइन बढ़ाए जाने की मांग की. जनसुनवाई के दौरान कई सरपंच जनप्रतिनिधियो के स्थान पर पति और ससुर सहित अन्य ने समस्या रखी. बिघोता सरपंच कमलेश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगी दो ट्यूबवेल बिल जमा नहीं होने से विभाग की ओर से विधुत कनेक्शन काट दिया गया. जिससे पेयजल समस्या बनी हुई है. इस पर विभागीय अधिकारियों ने पहले 50 फीसदी राशि जमा कराए जाने की बात कही.

ग्राम पंचायत कलेशान में 25 की डीपी पर 32 कनेक्शन होने के चलते डीपी बढ़ाने की मांग की. धमरेड सरपंच ने 3-4 साल से सूखे कुंए के बिजली के बिल आने की बात कही. इस पर विभागीय अधिकारियों ने कहा कि टांसफार्मर जमा करवाए तो बिल बंद हो जाएगा. वहीं, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जगह उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा ही समस्या समाधान किए जाने का आश्वसन देते नजर आए. जबकि विभागीय अधिकारी मौन बने रहे. इस अवसर पर एसडीएम केशव मीणा, डीएसपी अंजली जोरवाल, विकास अधिकारी नेतराम मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details