राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर पंचायत चुनाव 2021: पर्यवेक्षक ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - Banusr News

बानसूर में 26 अक्टूबर को पंचायत एवं जिला परिषद चुनाव के लिए मतदान होगा. इसी को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह ने अलवर से बानसूर के रास्ते पर हमीरपुर के मतदान बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया.

Panchayat chunav in Bansur
Panchayat chunav in Bansur

By

Published : Oct 24, 2021, 6:12 PM IST

अलवर. जिले में जिला परिषद तथा पंचायत चुनाव के 26 अक्टूबर को होने वाले तीसरे और आखिरी चरण को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह ने दौरा किया. इस दौरान पर्यवेक्षक ने मतदाताओं से बातचीत की. मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व चुनाव अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बता दें कि बानसूर में 26 अक्टूबर को पंचायत एवं जिला परिषद चुनाव के लिए मतदान होगा. इसी को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक जयवीर सिंह ने अलवर से बानसूर के रास्ते पर हमीरपुर के मतदान बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया. भूपसेरा में भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मतदान को लेकर बातचीत की.

पढ़ें:अलवर में पटाखों पर है रोक, पुलिस ने पकड़ी पटाखों से भरी हुई गाड़ी

वही. बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा से मतदान को लेकर वार्ता की. इससे पूर्व बानसूर के पंचायत समिति सभागार में राकेश मीणा की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में ईवीएम मशीनों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिना रूके मतदान जारी रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details