बहरोड़ (अलवर).राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में आधा घंटा तक ऑक्सीजन टैंकर फंसा रहा. लेकिन, प्रशासन भी राकेश टिकैत की आगवानी में लगा रहा. किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा तो दिल्ली से जयपुर जाने वाली हाईवे की सर्विस लाइन पर जाम लग गया. इसके बाद ऑक्सीजन टैंकर को जाम से निकालने में प्रशासन की सांसें फूल गई.
किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर गुरुवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में आधा घंटा तक ऑक्सीजन टैंकर फंसा रहा. ऑक्सीजन टैंकर को जाम से निकालने में प्रशासन की सांसें फूल गई.
इसके बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से जाम में आगे लगे वाहनों को एक साइड कराकर जाम में फंसे ऑक्सीजन टैंकर को निकाला गया. किसान नेताओं का काफिला जब आया तो स्थानीय प्रशासन चुपचाप पीछे-पीछे चलता रहा, ना कि यातायात को चालू करवाया. इस बीच अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब हाईवे की दोनों मुख्य सड़क खाली थी तो फिर किसान नेताओं ने अपनी गाड़ियां सर्विस लाइन पर क्यों खड़ी की.
बता दें, गुरुवार को तौकते तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की. कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.