भिवाड़ी (अलवर). सांसद बालकनाथ ने शुक्रवार के दिन भिवाड़ी में ईएसआईी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से बात कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया व ऑक्सीजन आदि के बारे में भी बातचीत कर स्थानीय प्रबंधन से फीडबैक लिया.
सांसद बाबा बालक नाथ ने बताया की क्षेत्र में लोगों की कुशलक्षेम जानते हुए सिविल हॉस्पिटल व ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा ईएसआईसी हॉस्पिटल में एक ऑक्सीजन जनरेट प्लांट की आवश्यकता है. जिसको लेकर उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को अवगत कराया था. इसके लिए मंत्रालय ने स्वीकृति भी दे दी है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा और क्षेत्र को राहत की सांस मिलेगी.