बहरोड़ (अलवर).प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को अपने- अपने क्षेत्र में अस्पतालों में उपकरणों सहित अन्य किसी भी चीज की कमी नहीं आने की बात कही है.
बहरोड़ विधायक उप जिला अस्पताल पहुंचे जिसपर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव शनिवार दोपहर को उप जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने सभी डॉक्टर्स की मीटिंग लेकर सख्त आदेश दिए और कहा कि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.
पढ़ें:अलवर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, सरकारी आंकड़ों से कोरोना का प्रभाव कम करने का प्रयास कर रहा प्रशासन
साथ ही कहा कि सरकार की ओर से ऑक्सीजन की पूर्ति जल्द से जल्द कर दी जाएगी, और आगामी समय में बहरोड़ में एक करोड़ की लागत से जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. जिससे आमजन को कोई परेसानी ना हो.
इसके लिए क्षेत्र में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही मेरी जनता से अपील है कि वो अपने घरों में रहे. मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें. तभी इस महमारी से बचा जा सकेगा.
कोरोना काल में यात्री भार नहीं मिलने से अलवर डिपो को हो रहा लाखों रुपए का नुकसान
अलवर में एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, वहीं दूसरी ओर इसका असर अब राजस्थान रोडवेज की बसों पर भी दिखाई दे रहा है. जहां 40 से 50 फीसदी बसों के पहिए जाम है. वहीं रोडवेज की आय में भी 60 से 70 फीसदी तक गिरावट आई है.