बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालक और कोचिंग संचालकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपखंड अधिकारी ने बानसूर में कोविड नियमों की पालना करने के लिए सभी लाईब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं.
वहीं, निजी स्कूल संचालकों को बच्चों को पढाई से संबंधित समस्या समाधान के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए विधार्थियों को 9-12 बजे तक विद्यालय चलाने के लिए आदेश दिए गए. वहीं, बानसूर पुलिस को कोविड नियमों की सख्त पालना करवाने के लिए निर्देश किया गया. उपखंड अधिकारी ने बैठक में बताया कि कोई भी निजी स्कूल संचालक, कोचिंग और लाईब्रेरी संचालक कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.