राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर : एसडीएम की अध्यक्षता में की गई बैठक, कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश हुए जारी - अलवर में कोचिंग संस्थान बंद

अलवर के बानसूर में गुरुवार को कोचिंग संचालकों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने की. इस बैठक में अधिकारी ने कोविड नियमों की पालना करने के लिए सभी लाईब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
अलवर में कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश किए गए जारी

By

Published : Dec 3, 2020, 5:24 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालक और कोचिंग संचालकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपखंड अधिकारी ने बानसूर में कोविड नियमों की पालना करने के लिए सभी लाईब्रेरी और कोचिंग संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं.

वहीं, निजी स्कूल संचालकों को बच्चों को पढाई से संबंधित समस्या समाधान के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए विधार्थियों को 9-12 बजे तक विद्यालय चलाने के लिए आदेश दिए गए. वहीं, बानसूर पुलिस को कोविड नियमों की सख्त पालना करवाने के लिए निर्देश किया गया. उपखंड अधिकारी ने बैठक में बताया कि कोई भी निजी स्कूल संचालक, कोचिंग और लाईब्रेरी संचालक कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बानसूर में कुछ निजी स्कूल संस्था, कोचिंग और लाइब्रेरीयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का आवागमन देखा गया है. इसी के चलते गुरुवार को उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने ये बैठक आयोजित की.

पढ़ें-अलवर: किसान आंदोलन के चलते कम हुए प्याज के दाम, किसान हो रहे परेशान

इसके साथ ही व्यापारियों को भी समय सीमा की अवधि पर ही दुकान खोलने और बंद करने के सख्त आदेश दिए हैं. अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर आर सी यादव, शशिकांत बोहरा, रत्तिराम यादव, विजय यादव, राजेन्द्र यादव सहित निजी स्कूल संचालक और कोचिंग संचालक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details