अलवर. जिले के काला कुआं सेटेलाइट अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 मरीजों की ओपीडी रहती है. मरीजों को पर्ची बनवाने, डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है. इसमें मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.
सेटेलाइट अस्पताल में शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ओपीडी में मरीजों की संख्या को देखते हुए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के बाद सेटेलाइट अस्पताल में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सेवा शुरू की गई है. इसके तहत मरीज घर बैठे हॉस्पिटल में दिखाने के लिए समय ले सकता है. तो वही हॉस्पिटल में आने के बाद मरीज को पर्ची बनवाने के लिए लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा. मरीज सीधा पर्ची काउंटर पर जाएगा व उसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा. उसके बाद उसे काउंटर में बैठा कर्मचारी पर्ची बना कर दे देगा.
पढ़ें-जयपुरः हाउसिंग बोर्ड के 9605 आवासों का 30 सितंबर से शुरू होगा ई ऑक्शन
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से मरीजों के समय व परेशानी दोनों में बचत होगी. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल सेटेलाइट अस्पताल सहित प्रमुख अस्पतालों में इलाज के लिए मरीज को खासा परेशान होना पड़ता है.
दरअसल यहां ओपीडी में मरीजों की भीड़ रहती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्पतालों में ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है. तो वही पहले दिन मरीजों ने भी इसमें रुचि दिखाई मरीज व उनके परिजन ऑनलाइन प्रक्रिया को समझते हुए दिखाई दिए. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑनलाइन पर्ची और अपॉइंटमेंट सेवा गुरुवार से शुरू हो चुकी है.