अलवर.आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में वक्त की कमी के चलते लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ये शॉपिंग साइट्स ही ग्राहकों को चूना लगा जाती है. एक ऐसा ही मामला अलवर शहर से सामने आया है. ऊपर से अगर साइट नामी हो तो ऐसे में भला क्या हो?
ऑर्डर में सामान की जगह निकले कागज के गत्ते शहर के रहने वाले प्रवीण कुमार नाम के एक युवक ने एक नामी कंपनी से 5 स्पीकर मंगवाए. जिसके लिए प्रवीण ने 11 हजार रुपए कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट भी किया. इसके बाद कंपनी की तरफ से शनिवार को आर्डर पहुंचाया गया, लेकिन जिस बॉक्स में आर्डर आया, उसमें स्पीकर की जगह निकले महज कागज के कुछ टुकड़े.
यह भी पढे़ं- लोकसभा की केन्द्रीय राजभाषा सब कमेटी ने किए बाबा खाटूश्याम के दर्शन, देश की खुशहाली की कामना
बता दें कि बॉक्स को सीसीटीवी कैमरे के सामने खोला गया. ऐसे में साफ है कि ऑनलाइन कंपनियां लोगों को चूना लगा रही हैं. प्रवीण एक मसाला उद्योग कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने एक ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी से 5 स्पीकर मंगवाए थे. खरीदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस की तरफ से लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
प्रवीण ने बताया कि इस संबंध में जिस कंपनी से स्पीकर मंगवाए थे, उसको भी शिकायत दी है. प्रवीण ने बताया कि वो पहले भी ऑनलाइन इसी तरह से कई सामान मंगवा चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक टेबलेट मंगवाया था, वो सही था. इसलिए जरूरत का सामान ऑनलाइन कंपनी से मंगवा लेते हैं. इस संबंध में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है तो वहीं ऑनलाइन कंपनी की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.