अलवर. जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव मंशीरपुर में बिन्दौरा निकालते समय 6 व्यक्तियों आए और अवैध हथियारों के साथ नाचने लगे और सभी मिलकर उत्पात मचाने लगे. उनमें से एक व्यक्ति ने नाचते समय हवाई फायरिंग कर दी. जिस पर ग्रमीणों ने एक को पकड़ लिया. हालांकि 5 अन्य व्यक्ति भाग निकले. ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं.
मंशीरपुर निवासी राकेश महावर पुत्र किशन लाल ने बताया कि 5 दिसंबर को रात्रि लगभग 9 बजे मंशीरपुर गांव से होकर बिंदोरा निकाला जा रहा था. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 व्यक्ति आए और बिंदोरे में आकर नाचने लगे. सभी के हाथ में अवैध हथियार थे. इनमें से एक व्यक्ति ने नाचने के दौरान हवाई फायर कर दी. इस पर ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया और बाकी पांच व्यक्ति अवैध हथियार सहित फरार हो गए. आरोपी एक बाइक भी छोड़कर चले गए.