राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : खेत में पानी दे रहे किसान पर गिरी हाईटेंशन लाइन....दर्दनाक मौत - शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र

अलवर के सेदमपुर गांव में किसान जोगिंदर फसल में पानी दे रहा था. अचानक बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया. पास में ही एक अन्य किसान को घटना का जैसे ही पता चला तो उसने परिजनों को सूचना दी. बिजली विभाग ने कनेक्शन काटा. लेकिन जोगिंदर तब तक दम तोड़ चुका था.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Shivaji Park Police Station Area
अलवर में एक व्यक्ति को लगा करंट, मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 11:01 PM IST

अलवर.जिले के गोविंदगढ़ थाने के सेदमपुर गांव में शुक्रवार को एक हादसा हो गया. जिसमें घर के पीछे खेत मे जोगिंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष गेहूं की फसल में पानी दे रहा था कि अचानक बिजली का तार टूटने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई.

जिसके बाद पास में ही एक अन्य किसान को घटना का जैसे ही पता चला तो उसने परिजनों को घटना की सूचना दी मौके पर सैकड़ों की संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर बिजली कनेक्शन को कटवाया गया और घटनास्थल स्थल से किसान को निजी वाहन से गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंभीर अवस्था में लेकर आए.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल में अलवर के दिनेश ने लगवाया टीका

जहां चिकित्सकों ने जांच करने पर वह मृत पाया गया. जिसके बाद परिजन मृतक का पोस्ट पोस्टमार्टम करा कर सबको अपने साथ ले गए. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 1 वर्ष से यह लाइन जर्जर अवस्था में थी ग्रामीणों ने बार-बार लिखित और मौखिक शिकायत के बाद भी लाइन को नहीं बदला जिसकी वजह से यह हादसा हुआ घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

चिकित्सा प्रभारी डॉ एम. आर.चौधरी ने बताया जोगिंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सेदमपुर को उसके परिजन चिकित्सालय में लेकर आए उसे बिजली का करंट लगा हुआ था जिसकी जांच करने पर वह मृत पाया गया उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है .

अलवर में हुई चोरी

अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत बुध विहार कॉलोनी में एक सूने मकान में अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान पार कर ले गए. इस संबंध में पीड़ित ने शिवाजी पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित बुध विहार निवासी मकान मालिक जितेश अग्रवाल ने बताया कि मेरी शादी 25 नवंबर को हुई थी. उसके बाद वो 12 दिसंबर को जयपुर गया हुआ था और पीछे से मकान पर लॉक लगा हुआ था तो चोर मकान में पीछे बाउंड्री में कूदकर घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अंदर रखी गोदरेज की अलमारी का ताला तोड़कर 20 से 25 हजार की नगदी व सोने के कड़े और चांदी के सिक्के व सोने के सिक्के सहित बिजली का सामान चोरी कर ले गए. जैसे ही आज जितेश अग्रवाल अपनी फैमिली के साथ 25 दिसंबर शुक्रवार आज घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और कमरों में सामान बिखरा हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें-कोरोनो वायरस की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया ये प्लान...

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस चोरी के मामले मैं घटनास्थल पर जायजा ले रही है और आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस के द्वारा चेक किया जा रहा है. जिससे चोरों को ढूंढने में आसानी हो सके.

लोगों ने निकाली रैली

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से सांसद बाबा बालकनाथ के ऊपर की गई भद्दी ओर अपमानजनक भाषा के विरोध में आज सैकड़ों लोगों और महिलाओं ने रैली निकाल कर एमएलए बलजीत यादव का पुतला फुंखकर विरोश प्रदर्शन किया गया. बहरोड़ कस्बे में आज बाबा बालकनाथ के नाथ सम्प्रदाय ओर बोहर अस्थल मठ से जुड़े भक्तों ने रैली निकालकर और विधायक बलजीत यादव का पुतला फूंक कर विरोध जताया

बता दें कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पिछले दिनों खुले मंच से अलवर सांसद महंत बालकनाथ के खिलाफ अनर्गल भाषा और उनके चरित्र पर उंगली उठाई थी. जिसको लेकर आज बहरोड़ में बाबा बालकनाथ के निजी भक्तों ने एकत्रित होकर विरोध जताया. लोगों ने विधायक के पुतले के साथ रैली निकालकर स्कूल खेल मैदान के पास विधायक का पुतला फूंक कर बलजीत यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही चेतावनी दी कि महन्त के बारे में अनर्गल भाषा का प्रयोग ना करें और गलत लांछन लगाने का प्रयास ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details