राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: मुंडावर में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, मामला हुआ दर्ज...पुलिस जुटी जांच में - अधेड़ की मौत

अलवर के मुंडावर में सियाखोह गांव निवासी एक अधेड़ देर रात अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान सियाखोह बस स्टैंड के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहार वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

alwar latest news  rajasthan latest news
मुंडावर में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

By

Published : May 3, 2021, 9:54 PM IST

मुंडावर (अलवर).जिले मेंथाना क्षेत्र के सियाखोह गांव निवासी एक अधेड़ रविवार देर रात को अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान सियाखोह बस स्टैंड के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मुंडावर सीएचसी में करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

मुंडावर थाना क्षेत्र के सियाखोह गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिल्लू (52) पुत्र सुल्तान अहीर रविवार देर रात अपने खेत की ओर पैदल जा रहा था. तभी सड़क पार करते समय सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही वीरेंद्र उर्फ बिल्लू की मौत हो गई.

इसपर आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके अलावा चालक वाहन को लेकर मौके पर फरार हो गए. वहीं, दुर्घटना की सूचना पाकर परिवारीजन रोते-बिलखते पहुंचे. साथ ही थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. मृतक के पुत्र संजय यादव ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details