अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत तिजारा फाटक पुलिया से टेल्को चौराहे की तरफ जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
शिवाजी पार्क थाना के हेड कॉन्स्टेबल भागचंद ने बताया कि मृतक गोपाल सिंह राठौड़ देवनगर कॉलोनी का रहने वाला था. शनिवार दोपहर को वो बाइक पर बाजार से प्लास्टिक का पाइप लेकर अपने घर देवनगर जा रहा था. तभी अचानक तिजारा फाटक पुलिया से उतरते समय टेल्को चौराहे के पास तेज गति में आ रही लोक परिवहन बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.