राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर...बाइक चालक की मौत - अलवर में वाहन टक्कर

अलवर के टहला थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिले के निजी चिकित्सालय में रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 14, 2021, 3:42 PM IST

अलवर. जिले में टहला थाना इलाके के गांव सकट के पास रतनपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत गंभीर होने के चलते अलवर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों की मौजूदगी में पुलिस की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द किर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

कोतवाली थाने के एएसआई बनवारी लाल शर्मा ने बताया 18 वर्षीय नरेंद्र योगी पुत्र राम अवतार निवासी टोडी-निमला थाना टहला दोपहर में बाइक से सामान लाने राजगढ़ जा रहा था. रास्ते में सकट रतनपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला.

पढ़ें:जोधपुर: संत की हत्या को लेकर नामजद मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे में बाइक सवार नरेंद्र उछलकर दूर जा गिरा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे राजगढ़ सीएससी में भर्ती करवाया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते उसे अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की ओर से वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details