अलवर.जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात जिंदोली में छत से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही उसे ततारपुर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिसके बाद पुलिस ने मृतक का अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. ततारपुर थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि मृतक पीतांबर शर्मा पुत्र घनश्याम दत्त शर्मा उम्र 33 साल निवासी जिंदोली घाटी का रहने वाला था. घटना बीती रात गुरुवार की है. जहां अचानक छत से पैर स्लिप हो जाने के चलते पेट के बल नीचे जमीन पर आकर गिर गया. जिससे उसके अंदरूनी चोट लगने पर परिजनों ने उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.