राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: छत से गिरा शख्स, इलाज के दौरान मौत - rajasthan news

अलवर में एक व्यक्ति छत से अचानक नीचे गिर गया. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

rajasthan news, alwar news
छत से गिर कर एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 14, 2020, 5:13 PM IST

अलवर.जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात जिंदोली में छत से गिरने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही उसे ततारपुर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

छत से गिर कर एक व्यक्ति की मौत

जिसके बाद पुलिस ने मृतक का अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. ततारपुर थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि मृतक पीतांबर शर्मा पुत्र घनश्याम दत्त शर्मा उम्र 33 साल निवासी जिंदोली घाटी का रहने वाला था. घटना बीती रात गुरुवार की है. जहां अचानक छत से पैर स्लिप हो जाने के चलते पेट के बल नीचे जमीन पर आकर गिर गया. जिससे उसके अंदरूनी चोट लगने पर परिजनों ने उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें-अलवर में जल्द बनेगी तीन नई नगर पालिका, अधिसूचना जारी

जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी हालत ज्यादा खराब होने के चलते अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां उसकी शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details