राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर में रोडवेज बस के पहिए के नीचे आया व्यक्ति का सिर, मौत - सड़क हादसे

अलवर के बानसूर में एक व्यक्ति रोडवेज बस से उतरते वक्त नीचे गिर गया. जिससे उसका सिर टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in bansur, बानसूर में सड़क हादसा
बस के पहिए के नीचे आया व्यक्तिक का सिर

By

Published : Aug 19, 2021, 3:03 PM IST

बानसूर (अलवर). रोडवेज बस के टायर के निचे आ जाने से 40 साल के छाजू की मौत हो गई. कोटपूतली आगार की बस जो बानसूर के रामपुर रूट पर चलती है उस बस में सवार होकर यह व्यक्ति अपने मामा के यहां बहराम का बास जा रहा था.

जैसे ही बहराम का बास स्टैंड आया वह बस से नीचे उतरने लगा उसी वक्त उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. जिससे बस के पिछले टायर के छाजू का सिर आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंःAcid Attack: जीजा ने साली पर फेंका एसिड, पीड़िता ने पुलिस को कहा- उसे मत छोड़ना

भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बानसूर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार छाजू शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा (40) निवासी चांदपुरी नारायणपुर बानसूर का रहने वाला था. वह अपने मामा के यहां बहराम का बास जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details