अलवर. शहर के एमआईए थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज गति से आ रही प्राइवेट मिनी बस ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान बस द्वारा युवक को कुचल दिया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा...सड़क किनारे खड़े युवक को बस ने कुचला - अलवर
शहर के एमआईए थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज गति से आ रही प्राइवेट मिनी बस ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान बस द्वारा युवक को कुचल दिया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
![अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा...सड़क किनारे खड़े युवक को बस ने कुचला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2671900-175-b319e9e8-d542-40cc-9c47-7321ef5ec309.jpg)
बस ने युवक को कुचला
क्लिक कर देखें वीडियों
मृतक की पहचान राजा नाम के शख्स के रूप में हुई. बस का पहिया युवक पर चढ़ गया था, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
अलवर शहर के बगड़ तिराहे के पास बहाला टोल पर प्राइवेट मिनी बस की चपेट में आने से सड़क के किनारे खड़े राजा की मौत हो गई. जबकि उसका दूसरा भाई धर्म सिंह बाल-बाल बचा. जिन्हें उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नगर निवासी 22 वर्षीय राजा नट को मृत घोषित कर दिया.