राजगढ़ (अलवर). क्षेत्र के डोरोली वन खंड के गांव आंधवाड़ी की पहाड़ी पर अवैध रूप से जेसीबी से मोरम की खुदाई कर, ट्रैक्टर-ट्रॉली में परिवहन किया जा रहा था. जिसके चलते वन विभाग और पुलिस की टीम ने एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को जब्त कर लिया है.
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे सूचना मिली कि डोरोली वन खंड क्षेत्र के आधवाड़ी गांव की पहाड़ी पर जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मोरम की खुदाई की जा रही है. साथ ही मोरम को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में वन विभाग के मनोहर लाल, भवानी शंकर शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, जगदीश प्रसाद मीणा, राजगढ़ पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: 15 दिसंबर तक जोधपुर के प्रस्तावित दोनों नए निगम क्षेत्र के वार्ड सीमांकन का कार्य होगा पूरा
जिसके बाद अवैध रूप से हो रहे मोरम के खनन और परिवहन को रोकते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों को टीम ने जप्त कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक अंजलि अजीत जोरवाल के निर्देशन में हुई. जबकि सभी वाहनों के चालक मौका देखकर भागने में सफल हो गए. क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि गाड़ियों को जब्त कर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के परिसर में खड़ा करवा दिया गया है.