राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Bansur : दो बाइकों की टक्कर, 1 युवक की मौत, दो घायल - Rajasthan Hindi news

अलवर के बानसूर में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और 2 युवक घायल (Two Bikes collided in Alwar) हो गए. दोनों को जयपुर रेफर किया गया है.

Road Accident in bansur Alwar
बानसूर में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Mar 19, 2023, 8:39 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर के अलवर रोड स्थित दांतली पहाड़ी पुलिया पर रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया. यहां से उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर किया गया है.

चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गुर्जर ने बताया कि दीपक (36) पुत्र विष्णु दत्त निवासी खैरथल की मौत हो गई. जबकि बंशी पुत्र लालाराम और सरजीत (18) पुत्र सुरेश निवासी हाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें. लो-फ्लोर बस की टक्कर से महिला की मौत, जयपुर घूमने आई थी

जानकारी के अनुसार दीपक बानसूर बाईपास पर मोबाइल की दुकान चलाता था. रविवार को दुकान से घर जाते समय दांतली पहाड़ी के पास दुर्घटना हो गई. हादसे के समय उसने हेलमेट भी पहन रखी थी, जबकि दो अन्य बाइक सवार बगैर हेलमेट के थे. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को पोस्टपार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जयपुर घूमने आई पंजाब की महिला की मौत : जयपुर में रविवार को ई-रिक्शा में सवार एक महिला को लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर से महिला ई-रिक्शा से उछलकर दूर जा गिरी. महिला को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला पंजाब निवासी थी जो अपनी तीन बहनों के साथ जयपुर घूमने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details