बानसूर (अलवर).बानसूर के अलवर रोड स्थित दांतली पहाड़ी पुलिया पर रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बानसूर उप जिला अस्पताल लाया गया. यहां से उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर किया गया है.
चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गुर्जर ने बताया कि दीपक (36) पुत्र विष्णु दत्त निवासी खैरथल की मौत हो गई. जबकि बंशी पुत्र लालाराम और सरजीत (18) पुत्र सुरेश निवासी हाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें. लो-फ्लोर बस की टक्कर से महिला की मौत, जयपुर घूमने आई थी
जानकारी के अनुसार दीपक बानसूर बाईपास पर मोबाइल की दुकान चलाता था. रविवार को दुकान से घर जाते समय दांतली पहाड़ी के पास दुर्घटना हो गई. हादसे के समय उसने हेलमेट भी पहन रखी थी, जबकि दो अन्य बाइक सवार बगैर हेलमेट के थे. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को पोस्टपार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
जयपुर घूमने आई पंजाब की महिला की मौत : जयपुर में रविवार को ई-रिक्शा में सवार एक महिला को लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी. टक्कर से महिला ई-रिक्शा से उछलकर दूर जा गिरी. महिला को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला पंजाब निवासी थी जो अपनी तीन बहनों के साथ जयपुर घूमने आई थी.