राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पेड़ पर झूला डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत - अलवर में खूनी संघर्ष को लेकर मारपीट

अलवर के खेड़ा कल्याणपुर गांव में पीपल के पेड़ पर झूला डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक महिला की जान चली गई. इस मामले में मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

अलवर खबर, One died in alwar
खूनी संघर्ष में एक की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 5:30 PM IST

अलवर.जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के खेड़ा कल्याणपुर गांव में बुधवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

खूनी संघर्ष में एक की मौत

लक्ष्मणगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि खेड़ली थाना क्षेत्र में पीपल के पेड़ पर बच्चों के लिए झूला डालने को लेकर विवाद हो गया. पीपल के पेड़ की हिस्सेदारी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें महिला ओमवती पत्नी फूल सिंह की मौत हो गई.

जिसके बाद मृतका के पति फूल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीरथ सिंह, जीतू, शिब्बू, शांति देवी और सुंदरी ने उनकी पत्नी को घेरकर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें.अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लगा लॉकडाउन, 14 दिनों तक लोग घर में रहेंगे कैद

घायल अवस्था में ओमवती को खेड़ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details